कल रात एक हवा के झोंके ने
मरी खिड़की पे दस्तक दी थी,
फिर इजाज़त भी मांगी कुछ देर ठेहेरने की.
अंजन सी उस शक्ल पर मैंने पर्दा कर दिया...
और जाते क़दमों की आहट भी सुनी.
पीछे बची खामोशी और घुर्राते चाँद से पूछा,
तो तुनक के बोले...
वो जो चली गई, तेरी रूह थी.
No comments:
Post a Comment