Wednesday, October 14, 2009

Rahul's "Vyas मेहता"

कटपुतली का खेल है एक, सब कहते हैं!
एक आती है एक जाती है,
लाइम-लाइट, स्क्रिप्ट, एक्शन और कट,
सब है!
रंगमंच जिसे कहते हैं, शायद ज़िन्दगी उसी का नाम हैl
अजीब लगेगी पर बात सच है,
इस ज़िन्दगी के रंगमंच पर हर कलाकार एक हीरो है,
और हर जिंदगानी एक कहानी हैl
सीखना न सीखना देखने वालों पर है,
क्यूंकि 'वंस मोर' की फरमाइश यहाँ पूरी होती नहींl
Rahul's "Vyas मेहता"

2 comments: